नीमकाथाना: ग्राम भगेगा में रविवार को हुई भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा में वरिष्ठ भाजपा नेता रघुवीर सिंह भूदोली का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि भूदोली ने क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन भी किया। भूदोली के सम्मान मे युवाओं ने डीजे की धुन पर वाहन रैली निकाली।
27 जुलाई को सीकर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होने वाली सभा के लिए भूदोली ने मौजूद लोगों को पीले चावल बांट सभा मे शामिल होने का न्यौता दिया। रघुवीर सिंह भूदोली के सम्मान में कार्यकर्ताओं ने सभा कर चार चांद लगा दिए। अपने संबोधन में भूदोली ने कहा कि पार्टी की रीड की हड्डी कार्यकर्ता होते हैं जिनकी मेहनत को कभी नहीं भुलाया जाएगा। रघुवीर सिंह ने सभा मे मौजुद सैकड़ो ग्रामीणों को एक एक पेड़ भी भेंट किए। इस मौके पर सरपंच कैप्टेन जय सिंह तंवर, नवयुवक मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह खोखर, पूर्व सरपंच मधुसुधन सिंह, समाजसेवी नरेन्द्र सिंह, रोहिताश स्वामी पंच, सुवालाल गुर्जर, प्रवीण यादव, शक्ति सिंह, राकेश सिंह, जितेन्द्र सिंह, रोहिताश गुर्जर, महेन्द्र लुनिवाल, प्रदीप सिंह, भवानी सिंह, कैलाश वर्मा, महावीर वर्मा, सीताराम नारवाल, भूपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।