नीमकाथाना: पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल को पीसीसी प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर डाबला बिहार एवं मावंडा के ग्रामीणों ने खेतडी मोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय पर उपस्थित होकर साफा व फूल मालाओं से लादकर नागरिक अभिनंदन किया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खंडेलवाल ने कहा कि मैं आज जो भी कुछ कांग्रेस पार्टी में प्रदेश स्तर पर बना हूं वह मेरे कार्यकर्ताओं की देन है। कार्यकर्ताओं की ताक़त के बलबूते पर कांग्रेस पार्टी राजस्थान में एक बार फिर से सरकार स्थापित करेगी।
खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कार्यकर्ताओं के लिए संघर्ष करना खुद्दारी के साथ रहना स्वाभिमान के साथ अपने कार्यकर्ताओं की सेवा करना ही कांग्रेस की मुख्य विचारधारा है। इस मौके पर पूर्व सरपंच डाबला कुशाल, पूर्व जिला पार्षद डाबला अमीलाल, जय देव यादव, मुकेश सैनी, पप्पू कुमावत, बाबूलाल सैनी, पाबुदान सैनी, डूंगरवास भगवान सैनी, मामचंद्र सैनी, डॉक्टर मक्खन सैनी, कैलाश, राजेंद्र जांगिड़, मामचंद झाला, गिरधारी लाल, कमल शर्मा, शीशराम, रामकुमार, जगदीश, राहुल भार्गव, अशोक पंच, मुकेश सैनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।