नीमकाथाना: जीआरपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रेन में चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जीआरपी थानाधिकारी गोपाल लाल ने बताया कि राहुल वर्मा पुत्र गोपाल वर्मा निवासी शकूरपुर नई दिल्ली चेतक एक्सप्रेस से उदयपुर सिटी से दिल्ली जा रहा था। इस दौरान रास्ते में उसके बैग से सामान चोरी हो गया।
जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और मामले में राहुल गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता निवासी जोगीवाड़ा चांदनी चौक दिल्ली और विवेक गोयल पुत्र उमा गोयल निवासी नयाबास चांदनी चौक दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया।
दोनो आरोपियों से चोरी गया माल बैग, इत्र मशीन व नगदी रुपये बरामद किया गया है। फिलहाल जीआरपी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। थानाधिकारी ने बताया कि इनसे और भी कई चोरी की वारदातें खुलने की संभावना है।