नीमकाथाना: जिला अस्पताल में आज बुधवार को राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के बैनर तले नर्सेज ने वेतन विसंगति सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर दो घंटे कार्य का बहिष्कार किया। नर्सेज ने जिला अस्पताल में 2 घंटे धरना देकर नारेबाजी कर विरोध जाहिर किया। नर्सेज के बहिष्कार के चलते मरीज को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जल्द से जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी हैं।
मांगे नहीं मानी तो करेंगे आंदोलन
बजरंगलाल ने बताया कि वेतन विसंगतियों सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सेज का आज नीमकाथाना ब्लॉक में 2 घंटे का कार्य का बहिष्कार किया गया। मांगों को लेकर नर्सिंग कर्मचारी लंबे समय से मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। जिससे प्रदेशभर में नर्सिंग कर्मचारी में सरकार के प्रति आक्रोश है। साथ ही मांगे नहीं मानती है तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इन मांगों को लेकर किया बहिष्कार
1. वेतन भत्तों की विसंगति।
2. नर्सेज कैडर का पुनर्गठन।।
3. संविदा कर्मियों का नियमितीकरण एवं प्लेसमेंट एजेंसी से भर्ती पर पूर्णतया प्रतिबंध।
4. पदनाम परिवर्तन।
5. नर्सिंग निदेशालय की स्थापना।
6. समयबद्ध पदोन्नति नीति।
7. लंबित राज्यादेश।
8. सेवारत विभागीय उच्च प्रक्षिषण।
9. नर्सिंग शिक्षा सेवाओं का सुदृढ़ीकरण।
10. नर्सिंग संवर्ग को प्रोत्साहन।
11. नर्सिंग अधीक्षक अधिकार।
ये रहे मौजूद
इस दौरान समिति जिला संयोजक शाखा नीमकाथाना बीरबल प्रसाद सैनी, सरिता सैनी जिला संयोजक महिला, बजरंग शर्मा, हरिसिंह नेहरा, दुर्गा प्रसाद सैनी, मोहम्मद नफीस, द्वारका शर्मा, बृजभूषण, संजू मीणा, अनीता यादव, सुमन पाटिल, ललित मीणा संगीत जाखड़, संजय शर्मा अशोक वर्मा सहित अनेक नर्सिंग कर्मचारी मौजूद रहे।