सैंपल की रिपोर्ट आने पर खाद्य विभाग करेगा उचित कार्रवाई, व्यापारियों में हड़कंप मचा
नीमकाथाना। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चिकित्सा विभाग ने नीमकाथाना में कार्रवाई की हैं। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। विभाग ने कार्रवाई करते हुए 5 दुकानों से खाद्य वस्तुओं के सैंपल लिये हैं। इसके साथ ही दो पानी पतासी वाले के सैंपल उठाएं।
पानी पतासी के भी लिए सैंपल
जानकारी के मुताबिक विभाग के अधिकारियों ने शहर में अत्यधिक मात्रा में लगी पानी पतासी की दुकानों पर भी कार्रवाई की हैं। अधिकारियों ने जय श्री श्याम चाट भंडार, ग्वालियर चाट भंडार, जय किसान चाट भंडार, ग्वालियर चाट, शिवा पानी पूरी, मां जोगेश्वरी व मुरैना चाट भंडार से सैंपल उठाएं। जिससे पानी पूरी व्यापारियों में हड़कंप मच गया। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।
इन दुकानों से उठाएं सैंपल
एफएसओ मदन लाल बाजिया ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को लेकर नीमकाथाना में विभिन्न जगह पर कार्रवाई की गई। छावनी में फुलचंद स्पेशल मावा बर्फी, लक्ष्मी मार्ट, लक्की दूध डेयरी, श्याम किराना स्टोर से मावा बर्फी, दही, सुजी, लाल मिर्च के सैंपल उठाएं।
कोटपा एक्ट में काटे चालान
एसएसओ महमूद अली ने बताया कि शहर में सिगरेट तंबाकू उत्पादों को बेचने वाले 5 दुकानदारों के कोटपा एक्ट में चालान काटे गए हैं। उनको हिदायत दी गई हैं।
सैंपल भेजें जयपुर, रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि सभी सैंपल को जयपुर भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जिलेभर में लगातार जारी है। ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।