नीमकाथना/पाटन: बबलू सिंह यादव
राशन डीलर समन्वय समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कहा गया कि राजस्थान के उचित मूल्य दुकानदारों के आर्थिक सुधार हेतु अंतिम निर्णय नहीं करने के कारण कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी गई।
राशन डीलरों का कहना है कि पूर्व में कई बार ज्ञापन के माध्यम से इस मामले को सरकार को अवगत कराया जा चुका है।इसके उपरांत भी राशन की डीलरों की मांग पर अमल नहीं हुआ। राशन डीलरों का कहना है कि अगर इस बार हमारी मांगे नहीं मानी गई तो अगस्त से कार्य का बहिष्कार किया जाएगा।यह आंदोलन जब तक जारी रहेग राशन डीलरों की मांग पूरी नहीं होगी तब तक जारी रहेगा।
राशन डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष शंकर सिंह ने बताया कि राशन डीलर पिछले कई दिनों से पांच सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। जिसमें मिनिमम गारंटी इनकम बीस हज़ार रु अथवा 200 रु प्रति क्विंटल कमिशन।1 प्रतिशत छीजत।अन्नपूर्णा फूड पैकेट का कमीशन ₹30 प्रति पैकेट।पिछले छह माह का बकाया कमीशन एक मुफ्त देने व फूड पैकेट का बायोमेट्रिक सत्यापन एक ही बार किया जाए।पोश मशीन कटौती बंद की जाए।अध्यक्ष शंकर सिंह टोडा का कहना है सरकार इन मांगों पर विचार नहीं करती है तो अगस्त से लगातार कार्य बहिष्कार किया जाएगा।