नीमकाथाना: जिले में रविवार को स्वाधीनता दिवस पर 15 अगस्त के जिला स्तरीय समारोह के लिए पूर्ण ड्रेस रिहर्सल नेहरू पार्क में किया गया। जिसमें मुख्य समारोह में होने वाले कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास प्रस्तुत किया गया।
जिला बनने के बाद पहली बार दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें सोमवार को नीमकाथाना में शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। जिसमें राजस्थान के लोक कलाकार, लोक नृत्यों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र आतिशबाजी रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुरेश मोदी व जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज मौजूद।
15 अगस्त पर पहुचेंगे मंत्री जोशी
जानकारी के मुताबिक राजस्थान सरकार के पीएचईडी मंत्री महेश जोशी नव सृजित जिला नीमकाथाना में झंडारोहण करेंगे। इसको लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया गया हैं। प्रशासन के द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया हैं।
जिला प्रशासन के शेड्यूल के अनुसार ये रहेंगे कार्यक्रम
1.मंगलवार सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि का आगमन।
2. सुबह 9:02 पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान।
3. सुबह 9:10 पर मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण।
4. 9:20 पर मार्च पास्ट एवं सलामी कार्यक्रम।
5. 9:40 पर राज्यपाल के संदेश का पठन।
6. 9:55 पर शहीद परिवारों का सम्मान किया।
7. 10:10 पर पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण।
8. सुबह 10:40 पर सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन।
9. 10:50 पर सांस्कृतिक कार्यक्रम।
10. 11:05 पर राष्ट्रगान होने के साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा।