पाटन: शंकरा आई होस्पिटल जयपुर के सहयोग से स्व.श्री डालुराम जींदड़ की तीसरी पुन्यतिथि पर नेत्र जांच कैंप का आयोजन कल किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन नायब सूबेदार जगदीश प्रसाद, हवलदार रोहिताश कुमार व लीलाराम निवासी पांचुखरकड़ा द्वारा शंकरा हॉस्पिटल के सहयोग से किया जायेगा।
यह निशुल्क मोतियाबिंद जांच व नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर 31अगस्त गुरूवार को सेठ छोटेलाल की धर्मशाला सरकारी होस्पिटल के पास डाबला रोड़ पाटन में लगाया जाएगा। शिविर का समय सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक रहेगा। शिविर में मरीजों की निःशुल्क मोतियाबिंद जांच व आधुनिक तकनीक जान्च करके ओप्रेशन जयपुर ले जाकर किया जायेगा।
मरिज को अपने साथ आधार कार्ड की 2 फोटो कोपी व परिवार में किसी का भी मोबाइल नम्बर साथ लेकर आना है। समाजसेवी राजबाला जगदीश गुर्जर निवासी पान्चुखरकड़ा ने बताया कि शिविर में वाहन सुविधा सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाएं निःशुल्क रहेंगी।