नीमकाथाना/पाटन/बबलू सिंह यादव
कस्बे के बाईपास रोङ पर सोमवार को ट्रेलर व मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई व दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।हादसे के बाद पाटन थानाधिकारी इंद्राज सिंह ने घायलों को राजकीय रेफरल चिकित्सालय पाटन में भर्ती करवाया। जहां कैलाश पुत्र गोरु लोहार निवासी पावटा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को पाटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।साथ ही दोनों महिलाओं की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद नीमकाथाना के लिए रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक कैलाश पुत्र गोरु लुहार अपनी पत्नी मणी देवी व अपनी साली नीतू पत्नी शैतान के साथ नीमकाथाना रिश्तेदारी में बैठक में शामिल होकर वापस पावटा की ओर जा रहा था, तभी बाईपास पर सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रेलर सड़क से नीचे उतर गया और चालक फरार हो गया।
घटना के बाद आसपास के लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गए और पाटन पुलिस को सूचना दी गई।सूचना पर पाटन थानाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घायलों को राजकीय रेफरल चिकित्सालय पाटन में भर्ती करवाया। जहां कैलाश की मौत हो गई।दोनों घायल महिलाओं को गंभीर हालत होने के कारण नीमकाथाना के लिए रैफर कर दिया।मृतक कैलाश का शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।