श्रद्धालुओं से की बातचीत, व्यवस्थाओं का जायजा लिया
इसके साथ दूर दराज से दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से भी बात की। उन्होंने श्रद्धालुओं से तीर्थ धाम पर व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि तीर्थ धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इसको लेकर भी स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए।
पानी, बिजली की समस्या से करवाया अवगत
ग्रामीण महिलाओं ने जिला कलेक्टर को पानी और बिजली की समस्याओं को लेकर भी अवगत करवाया। महिलाओं ने कहा कि यहां 15 दिन तक पानी नहीं आता हैं। बिजली की समस्या हैं रास्ते खराब हैं। जिस पर जिला कलेक्टर भारद्वाज ने जल्द समस्या का समाधान करने के लिए आश्वासन दिया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, सरपंच प्रतिनिधि राम अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।