नीमकाथाना: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला नीमकाथाना की कमला मोदी महिला महाविद्यालय ईकाई की घोषणा की गई। जिला संयोजक भवानी सिंह ने परिषद की कार्य पद्धति, आचार पद्धति व आगामी कार्यक्रमों में सदस्यता के बारे में बताया। नगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने बताया की नवीन कार्यकारिणी घोषणा की गई।
ये घोषित की गई कार्यकारिणी
ईकाई अध्यक्ष निशा शेखावत, उपाध्यक्ष बबलू, ईकाई सचिव रिया लुणिया, सह सचिव सोनम, एसएफडी संयोजक शालिनी गुप्ता, सहसंयोजक नेहा गोयल, एसएफएस संयोजक मनीषा सैनी सह संयोजक रेणु शर्मा, खेल गतिविधि संयोजक खुशी, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक सन्तोष सैनी को जिम्मेदारी सौंपी।
इस अवसर पर झुंझुनू विभाग संयोजक क्षितिज पारीक, आशीष गुर्जर, कृष्ण बिवाल, निखिल चेतानी मौजूद रहे।