नीमकाथाना: युवा जागृति संस्थान द्वारा शहर के जोशी कॉलोनी में शारदीय नवरात्रों में 17 वें दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए मुख्य यजमान शिव कुमार अग्रवाल द्वारा गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर पण्डित मुकेश मिश्रा श्रीमाधोपुर ने धार्मिक रीति रिवाज एवं मन्त्रोचार के साथ सम्पन्न करवाया। धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के लिए भूमि पूजन के महत्व को विस्तार से समझाया। अंत में अध्यक्ष रावतसिंह राणा ने सपत्नीक अनुराधा कंवर के साथ ध्वजस्तम्भ के पास द्वीप दानकर महाआरती कर भूमि पूजन कार्यक्रम का विसर्जन किया। आए हुए सभी अतिथियों ने भूमि पूजन की महा आरती में सम्मिलित होकर अपने आप को धन्य किया।
15 अक्टूबर से होगा प्रारंभ
संगठन के केदार केडिया ने बताया की दुर्गा पूजा महोत्सव 15 अक्टूबर से प्रारंभ होकर निरंतर 23 अक्टूबर तक चलेगा। 24 अक्टूबर विजयदशमी के पावन पर्व पर माता रानी को नगर भ्रमण करवाते हुए बैण्ड बाजे के साथ विसर्जन किया जायेगा।
ये होंगे कार्यक्रम
कार्यक्रम में अतिथि कलाकारों द्वारा प्रतिदिन डांडिया, गरबा, हास्य व्यंग्य, भजन कीर्तन, कथा प्रसंग, विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम, राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा गरबा, कथकली, 13 ताली, कच्ची घोड़ी कार्यक्रम, कालबेलिया नृत्य एवं विभिन्न देवी देवताओं के आराधना स्वरूप नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की जाएगी।
विभिन्न रूपों का होगा अलौकिक शृंगार
मां दुर्गा के विभिन्न रूपों का अलौकिक शृंगार करके सुबह-शाम वाद्य यंत्रों के साथ पूजा आरती एवं कार्यक्रमों में सुबह-शाम प्रसाद वितरण और नवमी को कन्याओं का पूजन करके हवन पूजन किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में युवा जाग्रति संगठन के संरक्षक सत्यनारायण शर्मा, अध्यक्ष रावतसिंह राणा, अनुराधा राणा, कार्यक्रम प्रभारी घनश्याम जांगिड़, कैलाश शर्मा, दिनेश कुमावत, मोहन यादव, ऋषिराज जोशी, संजय, पवन टेलर, हनुमान सेवा समिति से बजरंग मेगोतिया, आशीष पंच, मुकेश नाड, दौलत शर्मा मारूती मित्र मण्डल से अमर चन्द मोदी, देशबन्धु खर्रा सहित अशोक दालमील, अनिल आगवाड़ी, रमेश अग्रवाल भुदोली, रमेश अग्रवाल, संजय शर्मा, जितेन्द्र जांगिड़, धमेन्द्र जांगिड़, अमन जांगिड़, बेनी शर्मा, सुरेश, कालू हलवाई, प्रतीक कुमावत, पीयूष शर्मा, पियूष कुमावत, बबलू शर्मा सहित वार्डवासी एवं नगरवासी उपस्थित रहे।