जानकारी के अनुसार जयपुर निवासी राजा उर्फ राजेंद्र और जीतेंद्र अपने साथियों के साथ कुचामन से कुल्लू मनाली के लिए जा रहे थे । तभी काली काकरी के पास घुमाव में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी खाकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार पांचो लोग घायल हो गए। जिनमें 2 लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और ईएमटी गिरिराज ओर पायलेट लीलाराम ने सभी घायलों को एंबुलेंस से नीमकाथाना जिला अस्पताल लेकर आए। जहां गंभीर हालत होने पर राजा उर्फ राजेंद्र और जीतेंद्र को जयपुर के लिए रेफर किया गया। वही कार में सवार बाकी तीन लोगों के चोटे आने पर उन्हें उपचार दिया गया। घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि कार पूरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।