घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज एवं कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फिलहाल कोतवाली पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार कुरबड़ा निवासी गोवर्धन सिंह औद्योगिक क्षेत्र में किराना की दुकान कर रखी है। देररात गोवर्धनसिंह और उसकी बहन किरण भी दुकान में थी। तभी अचानक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और दुकान में घुस गए बदमाशो द्वारा पैसे मांगने पर किराना व्यापारी ने विरोध किया। बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी के साथ मारपीट की और जाते समय गोवर्धन सिंह को पैर में गोली मार दी। साथ ही उसकी बहन पिंकी पर पिस्टल की बीट से सिर में वार किया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जयपुर रैफर कर दिया गया। फिलहाल कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।