नीमकाथाना: इलाके के सदर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खादरा में अंतिम संस्कार के लिए गए लोगों पर मधुमक्खियां ने हमला कर दिया।
मधुमक्खियां के हमले से करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, घायलों को नीम का थाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति को रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार खादरा में बालाराम सैनी की पत्नी मूली देवी को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय शमशान घाट के पास मधुमक्खियां ने हमला कर दिया जिससे खादरा निवासी पुरण, रमेश मांगू राम सहित करीब 8 से 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नीम का थाना जिला अस्पताल में लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है वहीं गंभीर हालत होने पर एक व्यक्ति को रेफर किया गया घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।