नीमकाथाना: राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड नीमकाथाना का स्थानीय संघ कौंसिल का वार्षिक अधिवेशन चंदादेवी मोदी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गुहाला में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी बसन्ती लाल सैनी ने बताया कि वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय विद्यालय प्रधानाचार्य हजारी लाल सैनी द्वारा स्काउट ध्वजारोहण एवं संघ प्रधान दौलतराम गोयल की अध्यक्षता तथा प्रधानाचार्य कानाराम, निर्मला वर्मा, राकेश कुमार, आनंद कुमार, हरदेवराम, मदनलाल वर्मा के आतिथ्य - विशिष्ट आतिथ्य में मॉं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।
परिचय सत्र में नीमकाथाना क्षेत्र के सरकारी व निजी विद्यालयों में संचालित विभिन्न संघों के स्काउट गाइड प्रभारी व संस्था प्रधानों का आयोजन कर्ताओं द्वारा स्कार्फ पहनाकर अभिनंदन किया गया। जिला सीईओ स्काउट बसन्त कुमार लाटा, सीईओ गाइड प्रियंका खिंचड़ सहित स्थानीय संघ पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए वर्तमान दौर में स्काउट गाइड के महत्व पर प्रकाश डाला।
वार्षिक प्रतिवेदन का प्रस्तुतिकरण कैलाश चंद शर्मा ने तथा वार्षिक आय-व्यव का ब्यौरा कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा प्रस्तुत किया गया। हरिसिंह, छैल बिहारी, गिरधारी लाल डावर, बनवारी लाल वर्मा, दीलिप तिवाड़ी, राधेश्याम शर्मा,पवन कुमार, महेन्द्र कुमार,प्रदीप कुमार सहित अन्य 38 संभागीयों ने स्थानीय संघ प्रतियोगिता रैली,स्वतंत्र ट्रूप, भौतिक संसाधनों की पूर्ति, द्वितीय-तृतीय सौपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर सहित जिला मुख्यालय हेतु विशेष प्रयासों पर विचार मंथन किया गया। सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल चौहान व नबाब खान के कार्यक्रम आयोजन की प्रसंशा की। कार्यक्रम का संचालन एलटी कैलाश यादव ने किया।