नीमकाथाना। जिले में 67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हो रही हैं। यह प्रतियोगिता औद्योगिक क्षेत्र स्थित अरावली महाविद्यालय में खेली जा रही हैं। प्रतियोगिता में बास्केटबॉल का मैच बड़ा रोमांचित हुआ। ये मैच अरावली कॉलेज व गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल जसरापुर के बीच खेला गया। जिसमें गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल जसरापुर 2-28 से विजेता रही। विजेता रही टीम में मावंडा निवासी प्रिया देशवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विजेता टीम अब स्टेट लेवल के लिए चुनी गई है। प्रतियोगिता समापन के बाद विजेता टीम व बेस्ट खिलाड़ी को ट्रॉफी व मेडल वितरित किए जायेंगे। इस दौरान सैकड़ों खिलाड़ी मौजूद रहे।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जीआईएस जसरापुर रही विजेता, नीमकाथाना की प्रिया देशवाल ने किया शानदार प्रदर्शन
September 09, 2023
0