नीमकाथाना: हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का समापन किया गया। जिसमें नीम का थाना की एसएमपी शूटिंग रेंज और लक्ष्य शूटिंग अकादमी नीमकाथाना का दबदबा बरकरार रहा। राइफल शूटिंग तीन चरणों में पूरा हुआ।
10 मीटर पिस्टल छात्र में दक्ष भास्कर वहीं छात्रा वर्ग में जिया जाखड़ ने गोल्ड पर निशाना लगाया। ओपन साईट राइफल में प्रियांशी ने सिल्वर मैडल प्राप्त करके नीम का थाना ज़िले का नाम राजस्थान में रोशन किया। इसके अलावा नीम का थाना की तरफ़ से खेलने वाले स्कूल और शूटिंग एकेडमी के बच्चों गौरव, कमल ,शिवांचल, वैशाली जाखड़ , जाहन्वी , शोर्य रेप्सवाल , आयुष जाखड़, प्रवीण सोलेत, ज्योती, दिया, आयुष, हरपाल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
चैम्पियनशिप जीतने वाले बच्चों का SMP School कैरवाली में संस्था के चैयरमैन जगदीश प्रसाद भास्कर द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान कोच सत्यनारायण लाम्बा और मुकेश जाखड़ व स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।
अनिता भास्कर ने बताया कि स्कूल की तरफ़ से बच्चों और उनके दोनो कॉचेज सत्यानारण लांबा और मुकेश जाखड़ को उत्कृष्ट परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी गई।