नीमकाथाना: आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान ने शुक्रवार शाम को प्राचार्य पदों की लिस्ट जारी की हैं। जिसमें डॉ. संतोष कुमार वर्मा को राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य पद की जिम्मेदारी सौंपी हैं। राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय में डॉ. मंजू वर्मा को प्राचार्य पद पर लगाया हैं। वहीं पाटन राजकीय महाविद्यालय में डॉ. मदनलाल मीणा को जिम्मेदारी मिली हैं। शनिवार को तीनों महाविद्यालयों में प्राचार्य का पदभार संभाला हैं। स्टॉफ ने माला व मिठाई खिलाकर स्वागत किया हैं।
राजकीय सेठ नंदकिशोर पटवारी महाविद्यालय में आज शनिवार को डॉ. संतोष कुमार वर्मा ने प्राचार्य के पद पर नियुक्त हुए हैं। वर्मा ने प्राचार्य का पदभार संभाला हैं। सभी प्रोफेसरों ने माला व मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया। छात्र छात्राओं ने भी पुष्प गुच्छ भेंट किए। प्राचार्य डॉ वर्मा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि महाविद्यालय के छात्र व स्टॉफ सहित विकास हितों के कार्यों की पहली प्राथमिकता रहेगी। छात्र छात्राओं को आने वाली समस्याओं का तत्काल समाधान किया जायेगा। वर्मा ने स्टॉफ सहित बच्चो को सहयोग करने की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय व बच्चो की समस्याओं के लिए 24 घंटे तत्पर रहूंगा।
क्लासें रहेगी सुचारू
प्राचार्य डॉ वर्मा ने स्टॉफ से अन्य काम करवाने की बात पर कहा कि मैने आज पदभार संभाला हैं, आज से प्रोफेसर मंत्रालिक कार्य नहीं करेंगे। कार्यालय का कार्य स्टॉफ ही करेंगे, पढ़ाई से संबंधित कार्य प्रोफेसर साथी ही करेंगे। इसके अलावा कोई भी प्रोफेसर साथी मंत्रालिक कार्य नहीं करेंगे। 10 से 5 बजे तक निरंतर क्लासें सुचारू संचालन होंगी।
बाहरी छात्रों पर रहेगी पाबंदी
वर्मा ने पदभार संभालने के बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के अलावा बाहरी छात्रों पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। बच्चो को आई कार्ड जारी किए हुए हैं। सभी छात्र छात्राएं आई कार्ड पहनकर आने की अपील की हैं।