नीमकाथाना: पाटन में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी उत्सव मनाया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने बाजार का परिभ्रमण कर पथ संचलन किया। सैकड़ों स्वयंसेवक कतारबद्ध होकर कदमताल करते हुए गीत व जयघोष के साथ चल रहे थे। इसके पूर्व पूजन के दौरान स्वयंसेवकों ने संघ की प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि का पाठ किया। इसके बाद सीताराम जी मन्दिर के पास से पूर्ण गणवेश में सिर पर काली टोपी,उजला शर्ट एवं खाकी पैंट में कतारबद्ध होकर पथ संचलन की शुरुआत हुई।जो पाटन बाजार से हरिजन बस्ती,जोगियों की बस्ती पुलिस थाने के पास से वह महात्मा ज्योतिबा फूले मार्ग होते हुए मदन मोहन मैरिज गार्डन पहुंचकर समाप्त हुई।
जहां पाटन मुख्य बस स्टैंड पर पाटन सरपंच मनोज चौधरी, पूर्व सरपंच केदारमल सैनी, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र खटाना ,पूर्व जिला प्रमुख प्रतिनिधि दाताराम गुर्जर,शेर सिंह सैनी व व्यापार मंडल पाटन की तरफ से पुष्प वर्षा की गई।बता दें कि विजयादशमी के उत्सव के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से देशभर में पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है।
इसी क्रम में रविवार को पाटन प्रखण्ड में भी पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए।पथ संचलन में जिला पार्षद सदस्य सुमित गुर्जर,शेर सिंह,सुबे सिंह सैनी बुधराम योगी,राजेंद्र सिंह, मनीष पांडला,नीरज गर्ग,टिंकू योगी,हिमांशु सैनी आदि मौजूद रहे।