नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर एचएस सहित 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। आला अधिकारियों के निर्देशन में तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। कोतवाल जयसिंह बसेरा के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया। टीम ने हिस्ट्रीशीटर, सक्रिय एवं आदतन अपराधियों, सम्पति सम्बन्धी अपराधों में चालानशुदा अपराधियों के निवास पर दबिश दी गई। पुलिस ने एचएस सूरजभान उर्फ सूरजा व अन्य चालानशुदा अपराधी आत्माराम उर्फ आसु उर्फ जेलर, अंकित बिजारणिया, मातादीन उर्फ एमडी, रविन्द्र जाखड़ उर्फ शूटर को धारा 151 जाफो में तथा गिरफ्तार वारंटी पंकज कुमार बंसल, महेश कुमार, सुरज्ञान को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के विशेष अभियान में एचएस सहित 8 गिरफ्तार
December 27, 2023
0