नीमकाथाना। महिला बाल विकास विभाग में गुहाला सेक्टर के चला सी केंद्र की आंगनबाडी कार्यकर्ता को सेवा से बर्खास्त किया गया हैं। सीडीपीओ संजय चेतानी ने बताया कि उषा भार्गव जो नीमकाथाना परियोजना के अंतर्गत गुहाला सेक्टर के चला सी आंगनबाड़ी केंद्र पर
आंगनबाडी कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत थी वह अपनी ड्यूटी से फरवरी 2023 से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रही थी। इसको लेकर महिला पर्यवेक्षक कमला देवी ने समय-समय पर अनेक नोटिस भी दिये। जिनका उन्होने कोई जवाब नहीं दिया। 21 दिसंबर को निदेशालय, समेकित बाल विकास सेवाएं, जयपुर से पधारे ओपी सैनी जेपीसी प्रथम द्वारा किये गए निरीक्षण में भी अनुपस्थित पाई गई। उषा भार्गव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चला सी को बिना किसी सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण इससे आंगनबाडी केन्द्र की सेवाओं के
प्रतिकूल रुप से प्रभावित होने के कारण जनहित में विभागीय नियमानुसार कार्रवाई कर सीडीपीओ संजय चेतानी ने उन्हें मानदेय सेवा से
बर्खास्त कर दिया।