नीमकाथाना: जिले में बढ़ते अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए संयुक्त अभियान के तहत त्वरित कार्रवाई की गई। यह संयुक्त कार्यवाही राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में पनपते खनन माफिया के विरूद्ध पुलिस, जिला प्रशासन, वन विभाग, परिवहन विभाग तथा खान विभाग के द्वारा की जा रही है।
इसी के तहत क्षेत्र की डाबला पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध क्वार्टज पत्थर से भरे एक ट्रेलर को जब्त किया है।
जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ कार्यवाही के लिए अभियान चलाया गया है। जिसके तहत आज कार्रवाई करते हुए एक ट्रेलर को अवैध क्वार्ट्ज पत्थर परिवहन करते हुए जब्त किया गया वहीं ग्राम पंचायत बिहार के काणीखोरी में अवैध क्वार्ट्ज पत्थर का स्टॉक जप्त किया है।
सहायक खनिज अभियंता अमिचन्द दुहारिया ने बताया कि आज काणीखोरी में करीब 10 टन क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध स्टॉक पाया गया। जिसको जब्त कर डाबला थाने में डलवाया गया है। पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए ट्रेलर चालक पर मुकदमा दर्ज कर एक लाख 87 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
अवैध खनन वन विभाग के पहाड़ में किया जा रहा है । इसलिए अवैध खनन कर्ताओं पर वन विभाग द्वारा अलग से कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस विभाग, खनिज विभाग व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।