मुख्यमंत्री के निर्देश पर अवैध खनन पर कार्रवाई शुरू
नीमकाथाना: अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सोमवार से शुरु हुए प्रदेशव्यापी संयुक्त अभियान के पहले दिन ही जिले कि टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की।
नीमकाथाना जिला प्रशासन के खान, राजस्व, पुलिस, परिवहन और वन विभाग की संयुक्त टीमों ने अभियान चलाकर पहले ही दिन एक जेसीबी सहित 21 वाहनों एवं 312 टन खनिज जप्त किया ।
टीम ने अवैध खनन करने पर एक प्रकरण वहीं अवैध परिवहन करने वाले 10 वाहनों पर प्रकरण दर्ज किए गए । अवैध खनन में लिप्त 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया वहीं 3 एफआईआर दर्ज कि गई । जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि पूरे जिले में कार्यवाही करते हुए खनन माफियाओं को सख्त संदेश दिया गया है कि राज्य सरकार अवैध खनन गतिविधियों को समूल नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही व जब्ती का कार्य जारी है यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा । गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने 11 जनवरी को खान विभाग की समीक्षा बैठक में अवैध खनन गतिविधियों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए सख्त से सख्त कदम उठाने को कहा है।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार समुचे प्रदेश में 15 जनवरी से 31 जनवरी तक खान विभाग सहित पांच विभागों का संयुक्त अभियान चलाया जाएगा।