नीमकाथाना। हिट एंड रन कानून में बदलाव के विरोध में प्रदेश भर के ट्रक, बस एवं ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स ने हड़ताल कर रखी है । ट्रक ड्राइवर्स सहित एसोसियेशन कानून में बदलाव की मांग कर रही हैं । ऐसे में जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने सभी ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एवं ड्राइवर्स से अपील की है कि वे ऐसा कोई कदम नहीं उठायें जिससे आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने कहा कि सड़़क पर दुर्घटना का अंदेशा हमेशा रहता है, अगर आप सही समय पर इनफॉरमेशन देते हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है । इस कानून को गलत तरीके से समझने के कारण ट्रांसपोर्टस एवं ड्राइवर्स में असमंजस की स्थिति बन गई है । उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से हिट एंड रन कानून में बदलाव किया है।
बुधवार को आयोजित होगी ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एवं आवश्यक सेवाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि बुधवार को सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स, बस यूनियन एवं आवश्यक सेवाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी। बैठक में नए हिट एंड रन कानून के बारे में उनकी शंकाओं को सुना जाएगा ।