पांच हजार दीपकों से जगमगाया अनघड़ बालाजी मंदिर
नीमकाथाना: अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन नीमकाथाना में भी राम दिवाली मनाई गई। शहर के जेपी यादव पार्क के सामने स्थित अनघड़ बालाजी सेवा समिति द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर शहर के अनघड़ बालाजी मंदिर में दीपोत्सव मनाया गया। पुजारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि त्रिदिवसीय उत्सव के दौरान मंदिर प्रांगण में "श्री राम" से जुड़े प्रसंग को याद किए गए। इस दौरान राम भजन संध्या का आयोजन किया गया, वही संगीतमय हनुमान चालीसा,रामायण पाठ, भगवान राम का अभिषेक, यज्ञ व प्रसादी कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मंदिर परिसर में जलाएं 51 सौ दीपक
पुजारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी को राम भजन कीर्तन हुए। शाम पांच बजे मंदिर प्रांगण में 5100 दीपक जलाएं गए। इस दौरान पूरा मंदिर भगवामय हो गया। पुजारी भीष्म नारायण ने बताया कि यह उत्सव हमारे लिए दिवाली से बड़ा त्योहार होगा और हम इसे राम दिवाली के नाम से पुकारेंगे और मनाएंगे।
वहीं मेहंदीपुर बालाजी मंदिर वार्ड न 2 में स्थित यहां श्री राम जन्म प्रतिष्ठा में सुंदर कांड का आयोजन किया गया। जहां कॉलोनी के सभी भक्तजन ने ढोल नगाड़ों के साथ किया। मंदिर के सदस्य गुलशन पंजाबी ने बताया कि आज मातृ शक्ति के सहयोग एवम कॉलोनी सहयोग से यह आयोजन हुआ।