रिपोर्ट: बबलू सिंह यादव
नीमकाथाना/पाटन: पंचायत समिति पाटन की न्योराणा स्कूल में शनिवार को ग्रामीणों ने लगाया ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में गांव के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाली लड़कियों के साथ गलत हरकत करते हैं तथा विद्यालय प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं देता,जिसके चलते यह कदम उठाया गया है। 26 जनवरी को भी विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान झगड़ा फसाद हुआ था। ग्रामीणों ने विद्यालय की संस्था प्रधान निर्मला देवी को कई बार मामले से अवगत भी करवाया परंतु संस्था प्रधान द्वारा कठोर कार्रवाई नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने विद्यालय के ताला लगा दिया। ग्रामीण उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे,साथ में चार-पांच अध्यापकों को हटवाने की मांग की।
मौके पर सीबीईओ सत्य प्रकाश टेलर, तहसीलदार मुनेश सर्वा व पाटन पुलिस पहुंचे, परंतु ग्रामीणों में किसी तरह की कोई समझौता नहीं हुआ। इसके बाद में नीमकाथाना उपखंड अधिकारी राजवीर यादव मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों को समझाइश कर मामले में विद्यालय प्रशासन के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन देकर विद्यालय का ताला खुलवा कर मामले को को शांत करवाया।
चार अध्यापकों को किया एपीओ
उपखंड अधिकारी राजवीर यादव ने बताया कि ग्रामीणों ने विद्यालय में चार अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जिस पर विद्यालय की प्रिंसिपल निर्मला देवी व अध्यापक नरेश सैनी,अध्यापिका प्रेम छापोलिया,शारीरिक शिक्षक शिवकुमार सैनी को एपीओ कर दिया गया है। गठित कमेटी 7 दिन में जांच कर रिपोर्ट पेश करेगी जिसके आधार पर आगे की कार्य की जाएगी।