जिले में प्रदूषण को प्रदर्शित करने के लिए लगेगा एक्यूआई डिस्प्ले
नीमकाथाना: जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने मंगलवार को जिले के विभिन्न उद्योग संघों के प्रतिनिधियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में बैठक की । कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में औद्योगिक क्षेत्र के विकास में गति लाने के लिए अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।इस दौरान नीमकाथाना क्षेत्र में सेरेमिक जोन स्थापित करने, औद्योगिक क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने, अग्निशमन स्टेशन खोलने, बिजली की व्यवस्था को सुचारु करने सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई।
जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि प्रदूषण मापने के लिए जिला मुख्यालय पर एक्यूआई डिस्प्ले लगवाया जाएगा ।कलेक्टर ने सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के संबंध में बताया कि सिंगल युज प्लास्टिक के निस्तारण के लिए जिले में पांच स्थानों पर वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी । बैठक में एक जिला एक उत्पाद को लेकर कलेक्टर ने कमेटी बनाकर जिले में उत्पाद चिन्हित करने के निर्देश दिए।
ग्राम हरिपुरा, जुगलपुरा, अजमेरी में सुचारू बिजली सप्लाई के लिए विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में जो कार्य करवाए जाने प्रस्तावित है उनके संबंध में प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं। बैठक में एडीएम अनिल कुमार, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार जोशी, उद्योग केंद्र सीकर महाप्रबंधक प्रबंधक विकास, रीको के सीनियर एजीएम अनिल खंडेलवाल, आरएफसी सीकर के प्रबंधक रिछपाल, उद्योग संघ के सचिव महेंद्र गोयल, संजय अरोड़ा सहित संबंधित अधिकारी एवं उद्योग संघ के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।