नीमकाथाना। नजदीकी गांव मंढोली के प्रकृति प्रेमी विजय कुमावत ने अपने जन्मदिन पर सेम सीबीएसई स्कूल, सरस्वती पब्लिक स्कूल, चाणक्य गुरु कोचिंग आदि संस्थानों में पौधे वितरण कर अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर सेम स्कूल के वरुण प्रताप सिंह, सरस्वती स्कूल केपी सिंह और चाणक्य गुरु संजय शास्त्री और रतन यादव ने कुमावत को शुभकामनाएं दी। साथ ही अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखरेख करने की प्रेरणा दी। कुमावत पिछले कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति पौधे वितरण कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस अवसर पर विजय नीमकाथाना जिले के एकमात्र प्रकृति प्रेमी है जिन्होंने अपनी शादी के अवसर पर भी मेहमानों को पौधे वितरण किए थे।
प्रकृति प्रेमी कुमावत पौधे वितरण कर मनाया जन्मदिवस, देखरेख की जिम्मेदारी दी
يناير 05, 2024
0
Tags