नीमकाथाना। राजकीय महाविद्यालय पाटन के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि प्राचार्य डॉ मदन लाल मीणा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तीसरे एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । वॉलिंटियर्स को अलग-अलग समूह में बांटा गया। इकाई के वॉलिंटियर्स ने महाविद्यालय प्रांगण एवं खेल मैदान में बिखरे पड़े कंकड़ पत्थर को इकट्ठा कर खेल मैदान के बाहर डाला। श्रमदान की इस गतिविधि के तहत मुख्य रोड के नजदीक उगी हुई झाड़ियों तथा अनावश्यक पड़े हुए कचरे को इकट्ठा करके जलाया गया। वॉलिंटियर्स के साथ-साथ महाविद्यालय के प्रोफेसर ने भी श्रमदान किया। बौद्धिक सत्र के दौरान सभी वॉलिंटियर्स को साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। वॉलिंटियर्स ने खेल मैदान में एक सर्कल बनाकर लोकगीत गाते हुए अनुशासन का परिचय दिया। बौद्धिक सत्र उपरांत वॉलिंटियर्स को अल्पाहार वितरित कर प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया इस दौरान महाविद्यालय की प्रोफेसर ज्योति शर्मा एवं प्रोफेसर किरण यादव भी उपस्थित रही।
पाटन महाविद्यालय: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तीसरे एकदिवसीय शिविर का हुआ आयोजन
January 07, 2024
0
Tags