न्यूज रिपोर्ट: बबलू यादव
पाटन: इलाके में धड़ल्ले से चल रहे ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ शुक्रवार को परिवहन विभाग व पाटन पुलिस की सयुक्त कार्रवाई करते हुई 3 वाहनों को जब्त किया।आरटीओ रॉबिन सिंह ने बताया कि पाटन क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की जांच की गई।
इसके के लिए शूक्रवार को टीमें बनाई गई।जांच के दौरान बिना टैक्स ओवरलोड चल रहे 3 वाहनों का चालान कर उन्हें जब्त किया गया। पाटन क्षेत्र में परिवहन निरीक्षक रॉबिन सिंह और पाटन पुलिस की टीमों ने कार्रवाई की।जब्त वाहनों में डंपर शामिल हैं।जब्त किए गए वाहनों को पाटन थाना कार्यालय में खड़ा किया गया है।
एक लाख की होगी वसूली
बकाया टैक्स ओवरलोडिंग वाहनो के खिलाफ जांच कार्रवाई के दौरान जब्त वाहन मालिकों से एक लाख रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। रॉबिन सिंह ने बताया कि क्षेत्र में चल रहे ओवर लोडिंग डंपर तथा बकाया टैक्स वाहनों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा।