नीमकाथाना: सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में जिलेभर के मंदिरों में विशेष सजावट एवं रोशनी की जा रही है । इसके साथ ही मंदिर परिसर में रोशनी के लिए मिट्टी/गाय के गोबर के बने दीपकों का भी वितरण किया जा रहा है।
कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के ऐतिहासिक अवसर पर नीमकाथाना जिले के मंदिरों में साफ सफाई एवं सजावट की जा रही है। मंदिरों में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद का वितरण के साथ ही मंदिरों को सुन्दर व आकर्षक बनाने के लिए आकर्षक रोशनी की गई हैं।
जिले के मंदिरों में स्वच्छता के लिए 14 से 22 जनवरी तक स्वच्छ तीर्थ अभियान भी चलाया गया है। इसके तहत नगरपरिषद नीमकाथाना के माताजी मंदिर, श्याम मंदिर, खेड़ापति मंदिर सहित सभी मंदिरों में विशेष साफ-सफाई एवं सजावट की गई है ।
नगर पालिका खेतड़ी के राम मंदिर, श्याम मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, हनुमान मंदिर, बालाजी मंदिर काली माता के मंदिर में एवं अजीतगढ़ के मानसागर बालाजी धाम, श्याम मंदिर, हथेली हनुमान मंदिर, शिव मंदिर व गायत्री मंदिर में एवं श्रीमाधोपुर के गायत्री मंदिर, गणेश मंदिर, माताजी मंदिर, बालाजी मंदिर, श्री सालासर मंदिर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
अयोध्या कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण
नगर परिषद आयुक्त रघुवीर वर्मा ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का नगर परिषद के परिसर में बडी़ एलईडी स्क्रीन लगाई जाकर लाइव प्रसारण किया जावेगा। इस दौरान प्रसादी वितरण एवं सुंदर पाठ का भी आयोजन किया जाएगा । उन्होंने सभी शहरवासियों को कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।