नीमकाथाना। जिला अभिभाषक संघ नीमकाथाना की नवीन कार्यकारिणी का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। विजई पदाधिकारियों को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने पद व गोपनीयता के साथ साथ बार एसोसिएशन के प्रति अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने के लिए शपथ दिलाई गई। सभी को बधाई दी गई। जिला कलेक्टर भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि ज्यूडिशियरी व एग्जीक्यूटिव का आपस में तालमेल हैं। उन्होंने कहा कि कानूनों का पूरा ज्ञान अधिवक्ताओं को होता हैं वह आमजन को न्याय दिलाने का काम करते हैं। बार संघ के निर्वाचित अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने कहा कि मुझे अधिवक्ताओं ने चुना हैं, मैं उनके हक और अधिकारों के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। बार एसोसिएशन के प्रति अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने की बात कहीं। मिनी सेक्ट्रेट के लिए एक ही छत के नीचे सभी प्रशासनिक और न्यायिक कार्यालय रहे इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। साथ ही एडवोकेट कॉलोनी के लिए प्रशासन से मिलकर वकीलों को दिलवाने की कोशिश की जाएगी। कार्यक्रम में एडीजे प्रथम आशीष दाधीच, एडीजे द्वितीय नीलम शर्मा, एसीजेएम द्वितीय सरिता यादव, जेएम अनिशा शर्मा, एडीएम अनिल महला, तहसीलदार महेश ओला मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता रामोतार लांबा, सहायक चुनाव अधिकारी जितेंद्र कुमार अग्रवाल, हर्ष कुमार सैनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि अभिभाषक संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर देवेन्द्र चौधरी 63 मतों से, उपाध्यक्ष पद पर हंसराज तंवर 82 मतों से, महासचिव पद पर गिरधारी लाल बागड़ी 98 मतों से, सयुक्त सचिव पद पर वीरेंद्र शेखावत 75 मतो से तथा कोषाध्यक्ष पद पर संदीप यादव 27 मतों से विजयी हुए थे। पुस्तकालय अध्यक्ष अधिवक्ता राजेंद्र सिंह चौधरी, सामाजिक सचिव रविन्द्र सैनी विजई हुए। इस दौरान सभी अधिवक्तागण मौजूद रहे।
जिला अभिभाषक संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, अध्यक्ष बोलें:- मिनी सेक्ट्रेट के लिए करेंगे प्रयास
January 05, 2024
0
Tags