नीमकाथाना। सेठ नन्द किशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय, नीमकाथाना में साइबर जागरूकता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नीमकाथाना के अधिकारियों द्वारा बैंकों के खाताधारकों से हो रहे विभिन्न प्रकार के वित्तीय धोखाधडी से बचने के उपायों व सावधानी बरतने के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान कर जागरूक किया। प्राचार्य डॉ. सन्तोष कुमार वर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बैंक से पधारे हुए पदाधिकारियों का स्वागत किया। बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के सत्यदेव वाष्र्णेय प्रबंधंक वित्तीय समावेशन ने वित्तीय समावेशन के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की तथा अंशुल वशिष्ठ, प्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी ने साइबर क्राइम व ऑनलाईन फ्रॉड के बारे में विस्तार से बताया। बैंक के मुख्य प्रबंधक नेमीचन्द मीणा ने बैंकिग सेवाओं व ऋण संबंधी जानकारी प्रदान कर विद्यार्थियों को प्रश्नोंतरी प्रतियोगिता में पुरस्कृत किया। डॉ. हेमेन्द्र सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को उद्बोधन देते हुए आए हुए बैंक पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन ई.ए.एफ.एम विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अंकित सैनी ने किया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के अन्तर्गत स्किल डेवलपमेंट पर प्रो. ऋचा गौड़ ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान प्रो. आर. सी. यादव, प्रो. बी. एस. अभय, डॉ. प्रीति गुप्ता, प्रो. ज्योति भारतीय, प्रो. रश्मि, प्रो. मनमोहन सैनी व अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।