इस मौके पर ग्राम पंचायत रायपुर के घाडाराम निमोनिया, मुकेश महारानियां, विक्रम चौहान, मनीष निमोनिया, मदनलाल कुमावत, आशीष, सीताराम कुमावत और विक्रम नाथ आदि लोग उपस्थित थे।
रायपुर पाटन में मनाई फुले व मुंडा की जयंती, बच्चो को शिक्षण सामग्री भेंट की
January 03, 2024
0
नीमकाथाना। ग्राम पंचायत रायपुर पाटन में बुधवार को सावित्रीबाई फुले तथा जयपाल सिंह मुंडा की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश मीणा, अध्यापक देवेंद्र कुमार मेहरडा रहे। इस जयंती के उपलक्ष पर पढ़ने वाली सभी छात्रों को नोटबुक तथा पेंसिल मालाओं के द्वारा सम्मानित किया गया। इसी के साथ कैलाश मीणा ने बताया कि महिलाओं को शिक्षित करेंगे तभी ही परिवार प्रदेश और देश विकसित हो सकता है क्योंकि गाड़ी दो पहियों से चलती है कभी भी एक पहिए से नहीं चल सकती इसी के साथ महापुरुषों के संघर्ष को याद करते हुए छात्राओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी और उनके माता-पिताओं को भी लड़कों के साथ-साथ में लड़कियों को बढ़ाने व हर क्षेत्र में कामयाबी दिलाने के लिए अनुरोध किया गया।