पूर्व प्रधान सतोंष गुर्जर के निधन पर दो मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि।
रिपोर्ट: बबलू यादव
पाटन: पाटन पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को पाटन प्रधान सूवालाल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सभा में अधिकांश जन प्रतिनिधियो ने पेयजल,सडक,विधुत संबंधित समस्याओ का मुद्दा उठाया। प.स.कान्ता प्रसाद शर्मा ने केशर की ढाणी व मेहरो की ढाणी में पेयजल का मुद्दा उठाया तथा किसानो को सिचाई हेतु बिजली सुबह 7 बजे के स्थान पर दोपहर 2 बजे बाद देने की मांग की गई तथा पाटन बाई-पास पर पानी भरने का मुद्धा उठाया। प. स.रामस्वरूप यादव पंचायत ने ग्राम मोहनपुरा व झोझूवाला में टंकी निर्माण का मुद्धा उठाया।
इस दौरान सभा में ऑवरलोड एवं ऑवर स्पीड डम्परो पर समय समय पर कार्यवाही करने को लेकर मुद्दा संज्ञान में लाया गया। पाटन सरपंच मनोज चौधरी ने रोडबेज बसो के निश्चित स्थान पर नही रुकने तथा रात्रि में कस्बे की बजाय बाई पास से सीधी चली जाने का मुद्दा उठाया तथा पाटन में खेल स्टेडियम बनाने की मांग की।
श्यालोदडा सरपंच अनिल कुमार द्वारा ग्राम स्यालोदडा में सिलकोसिस रोगियों की जॉच हेतु कैम्प लगाने की मांग की गई। विकास अधिकारी रामचन्द्र सैनी पंचायत समिति पाटन ने महानरेगा योजना का वर्ष 2024-25 का प्लान प्रस्तुत किया। जिसका सदस्यों ने सर्वसम्मती से अनुमोदन किया। प्रधान सुवालाल सैनी ने कहा कि आमजन की समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाए।