नीमकाथाना: राजधानी जयपुर में कल्याण एंड सन्स प्रोडक्शन हाउस की ओर से जयपुर ,अजमेर रोड स्थित होटल अमर पैलेस मे मिस व मिसेज़ कैटेगरी के स्टैट लेवल ब्यूटी पेजेंट क्वीन ऑफ राजस्थान सीजन 3 के फाइनल राउंड में नीमकाथाना के पचलंगी की सिद्धि शर्मा उर्फ भावना जागिंड़ मिस क्वीन ऑफ राजस्थान ताज अपने नाम अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं।
इस अवसर पर सिद्धि शर्मा का कहना है कि जिस गाँव में आज तक लड़कियों को अच्छे से पढाया तक नहीं जाता है सिद्धि का इस गांव से इस मुकाम तक पहुंचने का एक ही कारण है कि वह ऐसे क्षेत्रों में रहने वाली लडकियो के लिए एक मिसाल बनना चाहती है कि कोई भी कहा से भी अगर कुछ करने कि लगन है तो वह बेशक कर सकती है अपनी मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ ।ऐसा करने वाले हर किसी को अपना लक्ष्य जरूर प्राप्त होगा।
आयोजक मोनू वर्मा ने बताया कि इस मैगा फिनाले मे मिस एंड मिसेज़ कैटेगरी की 18 से 45 एज ग्रुप तक की टाँप 24 फाइनलिस्ट माँडल्स ने टोटल चार सीक्वेंस मे रैंप वॉक कर डिजा़इनर फैशन शोकेस किया।वेस्टर्न और ट्रेडिशनल थीम पर इस पेजेंट को डिजाइन किया गया है।इस टाइटल के लिए पूरे राजस्थान से लगभग 1000 से अधिक गर्ल्स व वूमेंस ने रजिस्ट्रेशन किया था।सभी ने अलग अलग आँडिशन राउंडस मे अपने टैलेंट व स्किल्स के जरिए अपने लक को आजमाया।इनमें से मिस व मिसेज दोनों कैटेगिरी को मिलाकर टाँप 24 कैंडिडेट्स को फाइनल राउंड के लिए सेलेक्ट किया ।इस पेजेंट के माध्यम से राजस्थान के कल्चर व संस्कृति को बढावा देने के उद्देश्य के साथ साथ राजस्थानी सभ्यता को प्रमोट किया गया है।
इस ब्युटीपेजेंट मे मिस क्वीन आँफ राजस्थान मे वीनर का ताज सिद्धि शर्मा उर्फ भावना जागिंड़ को मिला।इसी प्रकार फस्ट रनर अप तन्नु जांगिड़, सेकेंड़ रनरअप जोया खान और थर्ड रनरअप विशाखा माथुर रही।तो वहीं मिसेज़ केटेगरी मे विनर निशा रौतेला, फस्ट रनरअप बबीता मीणा, सेकेंड रनरअप सृस्टि कवंर ओर थर्ड रनरअप बबिता शेखावत रही। इस अवसर पर मॉडलस का खूबसूरत मेकओवर पूनम माहिच के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जूरी मेंबर तौर पर प्रेरणा मंडलोई ओर सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर प्रसिद्ध पजांबी माड़ल निष्ठा और सुरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
इस दौरान गेस्ट आँफ आँनर के तौर पर एस सी मीणा, सुरेन्द्र सिंह, लोकेश सोनवाल,अनुप जाँली,पीहू जैन, प्रेम शर्मा, डाँ खुशबू मंड़लोई,पूजा भारती छाबड़ा आदि मौजूद रहे।