नीमकाथाना। रेल सेवा विस्तार संघर्ष समिति व अंडरपास समिति ने अधूरे पड़े आरयूबी रेलवे फाटक नंबर 76 के निर्माण के लिए संघर्ष समिति के लोगों ने कलेक्टर श्रुति भारद्वाज को ज्ञापन देकर उसे जल्द शुरु करवाने की मांग की है।
समिति अध्यक्ष कान्हा यादव ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास शाहपुरा रोड़ पर आरओबी बनने से पूर्व फाटक था, लेकिन आरओबी बनने के बाद इसे बंद कर दिया गया। आवागमन के लिए आरयुबी बनाया जाना था, लेकिन वहां पर पैदल पथ का निर्माण किया गया है। आरयुबी के कारण रेलवे फाटक के पीछे रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कई काॅलोनियां गांव और ढाणियों के लोगों को रेलवे लाइन पार करने के लिए दो किमी का चक्कर लगाना पड़ रहा है। लोगों को आने जाने और दुपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अंडरपास बनवाने के लिए पहले भी समिति द्वारा 111 दिन का धरना दिया गया था। धरना आश्वासन के बाद हटा लिया गया था।
अध्यक्ष ने बताया कि किसी कॉलोनी में किसी की मृत्यु होने के बाद मोक्ष धाम के लिए रेलवे पटरियो को पार करना पड़ता है। पिछले दो वर्षों में पैदल पटरियां पार करते समय चार पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है। ज्ञापन देने वालों में समिति अध्यक्ष कान्हा यादव, महामंत्री राकेश कुमार शर्मा, बी एल ढबास और वीरेंद्रसिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।