नीमकाथाना से दूसरी अयोध्या धाम यात्रा, एसडीएम ने झंडी दिखाकर किया बस को रवाना
مارس 13, 2024
0
मकाथाना: खेतड़ी मोड़ स्थित लक्ष्मी मार्ट एंड ट्रैवल की बस आज नीमकाथाना से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या के लिए रवानी हुई। एसडीएम राजवीर यादव ने आज विधिवत रूप से पूजा अर्चना करवा कर बस को धार्मिक यात्रा के लिए रवाना किया। बस को एसडीएम राजवीर यादव, भाजपा नेता दौलत राम गोयल, विहिप जिलाध्यक्ष मनोज बंशिया ने हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया। यह बस नीम का थाना से रवाना होकर चित्रकूट, वाराणसी, श्री कृष्ण जन्म भूमि मथुरा होते हुए अयोध्या में श्री राम लाल के दर्शनों पश्चात नीमकाथाना वापस आएगी।
ट्रैवल कंपनी के संयोजक राजपाल बगडिया ने जानकारी देते हुए बताया की यह धार्मिक पर्यटन के लिए बस शुरू की गई है। लक्ष्मी मार्ट एंड ट्रैवल की तरफ से धार्मिक स्थलों के लिए यात्रा करवाई जाएगी। नीमकाथाना से ये यात्रा दूसरी बार रवाना की गई हैं, पूर्व यात्रा सफल होने पर शहर में श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला था।
इस दौरान हरिकिशन राव, नरेंद्र सिंह शेखावत, रोहिताश सुण्डा, राजू जाखड़, जुगल किशोर, घासीराम राम खेदड, विमल भारद्वाज, रजनीश बगडिया, पंडित रमेश शर्मा, प्रेम प्रकाश खेदड़, पूर्व सरपंच नरेश जाखड़, चालक मोरध्वज मीणा, महेंद्र मंगवा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Tags