नीमकाथाना: शहर के रेलवे लाइन के पास स्थित श्री कृष्ण मित्र मंडल के तत्वाधान में आयोजित 28 वां श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का भंडारा तीसरे दिन भी धूमधाम से संचालित रहा। चार दिवसीय चलने वाले इस भंडारे की चर्चा शहर भर में जोरों से है। चिकित्सा व्यवस्था की दृष्टि से देखा जाएं तो शहर में श्याम प्रेमियों की सेवा के लिए लगाए गए भंडारों से कई गुना ज्यादा सक्रिय प्रभाव इसी भंडारे में देखा जा रहा है। रेलवे लाइन के पास से आने वाले श्रद्धालु अपनी हरारत को आराम देने के लिए विकल्प के तौर यहां रुक रहे है। बाबा श्याम का ग्यारह दिन लगने वाला मेला अपने परवान पर है। लगातार बढ़ती भीड़ के साथ भंडारों में जमकर श्याम का सैलाब उमड़ा है। श्याम मंदिर नीमकाथाना धाम से महज 100 मीटर की दूरी पर ही दो भंडारे श्याम सेवा मे जुटे भक्तों द्वारा लगाए है। श्याम सेवा परिवार और श्री श्याम चरण सेवा परिवार द्वारा आयोजित भंडारे में भी दोपहर के समय मे महिला समूहों द्वारा भजन संध्या का आयोजन कर भव्य नृत्य की प्रस्तुति दी जाती है। रात के समय में भक्त स्वादिष्ट प्रसादी ग्रहण कर भव्य श्याम भजनों का आनंद उठाते है।
जी-जान से जुटे श्याम भक्त
ज्यों-ज्यों बाबा श्याम का मेला एकादशी की तरफ बढ़ता जा रहा है त्यों-त्यों शहर में लगे भंडारों में बाबा श्याम जी के लिए जा रहे भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। अल सुबह से भंडारा आयोजन संस्थाओं से जुड़े सेवादार सेवा के काम पर लग जाते है। सुबह अल्पाहार के बाद मध्यांतर को भोजन की व्यवस्था की जाती है। वही शाम के समय बाबा श्याम के भजनों पर थिरकते है। रात्रि को भोजन के साथ बाहरी कलाकारों द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाती है।
चिकित्सा व्यवस्था का बेहतर लाभ उठा रहे है श्रद्धालु : राजेश गुप्ता
श्री कृष्ण मित्र मंडल के तत्वाधान में आयोजित भंडारे में चिकित्सा व्यवस्था का प्रबंध संभाल रहे राजेश गुप्ता बताते हैं कि 3 दिन पहले श्याम बाबा के मेले में पैदल जाने वाले भक्तों के लिए भंडारा लगाया गया था। पहले दिन से ही भंडारे में रेवाड़ी, झज्जर, दिल्ली पंजाब से श्याम भक्त चिकित्सा व्यवस्था का लाभ उठा रहे है। भंडारों में ड्रेसिंग व्यवस्था के साथ पैरो की आधुनिक मशीन द्वारा मसाज जैसी सुविधाएं की गई है। यह व्यवस्था मोर छड़ी श्याम परिवार के तत्वाधान में संचालित की गई है।
मैजिक चेयर ने श्याम भक्तों को लुभाया
श्री कृष्ण मित्र मंडल द्वारा आयोजित भंडारे में मोर छड़ी श्याम परिवार द्वारा चिकित्सा व्यवस्था के लिए लगाई गई अत्याधजनिक मशीनों को श्याम भक्तों द्वारा सराहा जा रहा है। शिविर व्यवस्था के प्रबंधक राजेश गुप्ता ने बताया कि चिकित्सा व्यवस्था शिविर में सुबह 9 बजे से मैजिक चेयर शुरू की गई थी। मैजिक चेयर पर अपना उपचार ले रहे प्रत्येक भक्त को उक्त चेयर पर ही अन्य मेडिकल सुविधाएं दी गई। शिविर में श्री श्याम चरण सेवा द्वारा एक्यूप्रेशर, इलेक्ट्रिक मसाज, वैक्यूम कॉपिंग, इलेक्ट्रिक एल्टीमेटर और तैलीय थैरेपी के माध्यम से भिन्न भिन्न रोगों का उपचार किया जा रहा है।