मांकड़ी आरओबी से नीमकाथाना तक चल रहे सड़क नवीनीकरण कार्य अब लोगो के लिए मुसीबत बनता नजर आ रहा है। सड़क पर उड़ते धूल के गुब्बार से वाहन चालकों को बड़ी परेशानी हो रही है। नीमकाथाना मंढोली मांकडी आरओबी तक पुरानी सड़क को उखाड़ कर इसके उपर ग्रेवल करने के लिए मिट्टी और कंक्रीट डाली गई हैं जिससे सड़क पर मिट्टी उड़ने से सामने से आने वाले वाहन भी दिखाई नही देने से हर दिन हादसे हो रहे है।
आज शाम करीब 6 बजे मंढोली के पास दो गाड़ियां अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार पिकप एवं क्विड गाड़ी नीमकाथाना से खेतडी की और जा रही थी। निर्माणधीन सड़क पर मिट्टी उड़ने से सामने से आने वाला वाहन दिखाई नहीं देने की वजह से दोनो गाडियां अनियंत्रित होकर पलट गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में ठेकेदार पानी
नही डाल रहा है। जिससे हर दिन हादसे हो रहे है। ठेकेदार को इस बाबत कई बार अवगत करवाया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई।
ठेकेदार रामसिंह कुड़ी का कहना है कि 3 किलोमीटर की
सड़क पर प्रतिदिन 3 टैंकर पानी के डाले जा रहे हैं। वाहनो की गति तेज़ होने के कारण हादसे हो रहे हैं।