लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न जनजागरूक कार्यक्रमों का आयोजन जिला स्तर पर हो रहा है। इसी क्रम में एसएमपी स्कूल कैरवाली के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। नीमकाथाना शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गांवों तक बच्चो ने हाथों में मतदान के महत्व वाले स्लोगल पकड़े स्केटिंग करते हुए मतदान का संदेश पहुंचाया।
संस्था प्रधानाध्यापिका अनीता भास्कर ने बताया कि रैली को एसडीएम राजवीर यादव, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, संस्था के चैयरमैन जगदीश प्रसाद भास्कर ने हरी झंडी दिखाकर DEEO ऑफिस से रवाना किया। रैली में शामिल बच्चों ने स्लोगन के जरिए मतदान का संदेश देते हुए खेतड़ी मोड़ पहुंचे। खेतड़ी मोड़ पर रैली का एसएसपी ग्रुप नीम का थाना के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार खटाना और एसएसपी ग्रुप के महासचिव और दिशा स्कूल के डॉयरेक्टर रवी गुप्ता के द्वारा स्वागत किया गया।
नीमकाथाना से शुरू होकर गावों गावों में पहुंचकर मतदान जनजागरूकता संदेश देती हुई स्कूली बच्चों की इस रैली का समापन एसएमपी स्कूल में हुआ। इस दौरान स्कूल का स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।