नीमकाथाना: सिरोही कस्बे के पास काली कांकरी व झडाया के बीच पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत मे दो युवक घायल हो गए। दोनों युवकों को 108 एंबुलेंस की सहायता से नीमकाथाना जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मुताबिक छावनी निवासी योगेश शर्मा पुत्र पुरुषोत्तम उम्र 43 व कुरबडा निवासी रामजीलाल यादव पुत्र गणपत राम उम्र 45 दोनों व्यक्ति चला ग्राम में साथ काम करने वाले कर्मचारी के घर बैठक में गए थे। परिजनो को सांत्वना देकर वापस अपने घर लौट रहे थे की सिरोही की तरफ से आ रहा सरस डेयरी का दुग्ध वाहन ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की दोनों युवक मोटरसाइकिल से दूर जा गिरे और मोटरसाइकिल मे आग लग गई। आवाज सुनकर वहां पर लोग एकत्रित हो गए। दुर्घटना होने के बाद लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया व फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल में लगी आग पर काबू पाया और 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों को नीमकाथाना जिला अस्पताल ले जाया गया वहां पर डॉक्टरो ने दोनो को मृत घोषित कर शव को चीरघर में रख दिया।
दोनों मृतक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित चप्पल फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम करते थे। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर जांच में जुटी।