नीमकाथाना: जिले के दलेलपुरा गांव में बड़ा हादसा हो गया। शॉर्ट सर्किट से मकान में ब्लास्ट हो गया। जिससे आग लग गई। आग लगने से कार, दो मोटरसाइकिल समेत घर का अन्य सामान जल गया। धमाका इतना तेज था कि मकान की पट्टिया भी टूट गई। इसके अलावा घर में रखा कूलर, फ्रिज, वाशिंग मशीन समेत करीब 60 लाखों रुपए का सामान व 5 लाख नगदी जल कर खाक हो गई।
हादसा आज करीब साढ़े 10 बजे हुआ। हादसे के दौरान घर में 7-8 लोग मौजूद थे। लेकिन पड़ोसियों की तत्परता से उन्हें बाहर निकाल लिया गया। उसके बाद फायर ब्रिगेड़ को सूचना दी गई। दो फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सूचना पर बबाई थानाधिकारी सरदार मल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। घटना स्थल की जानकारी ली।
थानाधिकारी सरदार मल ने बताया कि दलेलपुरा निवासी घनश्याम सोनी के घर में आग लगने की सूचना मिली थी। शॉर्ट सर्किट होने से हादसा हुआ है। जिससे आग लग गई थी, आग पर काबू पा लिया है। पड़ोसियों के अनुसार जिस समय हादसा हुआ घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में मौजूद थे। धमाके की आवाज सुनी तो दौड़कर गए। आनन फानन में खिड़की तोड़कर घर के सदस्यों को बाहर निकाला। 5 लाख की नगदी व दुकान में रखे आभूषण भी जल गए। घर में 7 लोग थे, जिनमें घनश्याम सोनी और घनश्याम सोनी का साला सत्यप्रकाश सोनी भी झुलस गया।