नीमकाथाना: पाटन तहसील कार्यालय के पास स्थित गोचर भूमि खसरा नंबर. 755/8 कुल रकबा 0.36 हेक्टर गोचर भूमि जिस पर वर्षों से कब्जा किया हुआ था, गुरुवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा कब्जा हटाया गया। प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी द्वारा वहां खड़ी विलायती बबूल के पेड़ों को भी हटाया गया। इस दौरान जिन लोगों ने कब्जा कर रखा था उन लोगों ने हल्का-फुल्का विरोध भी किया परंतु प्रशासन द्वारा उनकी कोई बात नहीं सुनी गई तथा अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया। इस दौरान पाटन तहसीलदार मुनेश सर्वा, नायब तहसीलदार भोम सिंह मीणा, गिरदावर सांवरमल शर्मा, पटवारी नरेश यादव उपस्थित रहे।
अतिकर्मियों का कहना था प्रशासन भेदभावपूर्ण कार्रवाई कर रहा है, क्योंकि प्रशासन ने कास्त पर किए गए अतिक्रमण को तो हटा दिया परंतु प्रशासन की नाक के नीचे पंचायत समिति के पास जो व्यावसायिक भवन बन रहे हैं उन अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा नहीं हटाया जा रहा है। इसका मतलब साफ है प्रशासन जानबूझकर दोहरी राजनीति करने में लगी है।
इनका कहना है
हटाए गए अतिक्रमण की भूमि पर तारबंदी की जाएगी तथा वहां वृक्षारोपण किया जाएगा।
पाटन तहसीलदार मुनेश सर्वा