रामस्वरूप जाखड़ के पुत्र प्रवीण जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया की ढाणी बागवाली में 28 अगस्त को दोपहर सवा दो बजे अतिथियों द्वारा मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। मूर्ति अनावरण समारोह के दौरान गायककार राजेश चौधरी एंड पार्टी द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार सुबह 10:20 बजे मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झाबर सिंह खर्रा यूडीएच मंत्री राजस्थान सरकार होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमेधानंद सरस्वती पूर्व सांसद सीकर करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि प्रेम सिंह बाजोर अध्यक्ष सैनिक कल्याण बोर्ड, सुरेश मोदी विधायक नीमकाथाना, शुभकरण चौधरी पूर्व विधायक उदयपुरवाटी, रमेश खंडेलवाल पूर्व विधायक नीमकाथाना, लक्ष्मण सिंह सूबेदार सरपंच ग्राम पंचायत कुरबड़ा, फौजी कर्मवीर सिंगर, राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया, मंजू यादव प्रधान पंचायत समिति नीमकाथाना सहित कई दिग्गज लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे।