जिला नीमकाथाना में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। स्वतंत्रता समारोह जिला स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां कलेक्टर शरद मेहरा ने झंडारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
आज आजादी के इस समारोह में सबसे खास बात उन योद्धाओं की रही, जिन्होंने 25 साल पहले कारगिल युद्ध लड़ा था। ये योद्धा परेड का हिस्सा बने। इनके साथ ही पुलिस के जवानों और स्कूली छात्र छात्राओं समेत एनसीसी कैडेट्स और स्काउट कैडेट्स ने भी मार्चपास्ट किया। कदम से कदम मिलाकर चल रहे इन सभी स्टूडेंट्स और जवानों ने देशभक्ति का संदेश दिया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रमों के भी आयोजन किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक व साहसिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मानसून के सुहाने मौसम के बीच इन कार्यक्रमों ने देशभक्ति के ऐसे रस का संचार किया कि लोगों ने भारत मां के जयकारे लगाए।
वीरांगनाओं सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले 45 लोगो का सम्मान किया गया। कलेक्टर शरद मेहरा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि नीमकाथाना नवगठित जिला है, इसमें प्रगति की अपार संभावनाएं हैं जिले में प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा हैं। जिले में मुख्य रूप से तांबा लोहा खनिज चेजा पत्थर उपलब्ध है। यहां खनिज संपदा के साथ अगर उद्योग धंधे विस्थापित हो तो यह जिला राज्य के अग्रिम जिलों में आ जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि यहां उद्योग धंधे स्थापित करने के लिए कुछ चैलेंजेस हैं। जिले में मुख्य रूप से राष्ट्रीय राज मार्गो से कनिविटी फोर लाइन से नहीं हो पाई और आने वाले समय में कोटपूतली से जो नीमकाथाना का विस्तार है जो स्वीकृत हो चुका था उसके टेंडर भी हो चुके हैं इसका जल्द से जल्द काम हो उसके लिए हमारा प्रयास रहेगा। इसके साथ ही जो बजट घोषणाएं हुई हैं उनको धरातल पर लाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम में विधायक सुरेश मोदी, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, पुलिस अधीक्षक के प्रवीण नायक नुनावत, एसीईओ मुरारी लाल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, एडीएम अनिल महला, डीवाईएसपी अनुज डाल नगर परिषद सभापति सरिता दीवान, प्रधान मंजू यादव सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।