नीमकाथाना: हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रेवाड़ी यूनिट ने बुधवार की रात को शहर के कुलताजपुर रोड पर जांच के दौरान दो युवकों को अवैध नशीला पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 2.142 किग्रा गांजा बरामद किया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला नीमकाथाना के गांव पाटन के वार्ड नंबर-9 निवासी खेमचंद उर्फ मोनू और वार्ड नंबर-4 निवासी मनीष कुमार मेहरा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रेवाड़ी यूनिट की टीम बुधवार की शाम को जिला में गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली थी कि राजस्थान के पाटन गांव निवासी खेमचंद उर्फ मोनू और मनीष कुमार मेहरा अपनी बाइक से कुलताजपुर रोड से नारनौल शहर की तरफ आएंगे। दोनों नशीला पदार्थ बेचते हैं।
सूचना के बाद टीम ने स्कूल के पास नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। उसी दौरान बताए हुए हुलिया के अनुसार युवक आते हुए नजर आए जो कि नाकाबंदी देखकर वापस जाने लगे तो उनको पकड़ लिया। पूछताछ में उनके नामों की तस्दीक होने के बाद दोनों को हिरासत में ले लिया और ड्यूटी मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उनकी तलाशी ली बाइक के बैग से मिली पॉलीथिन से नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया गया।