नीमकाथाना पत्रकार समिति (रजि.) द्वारा सोमवार को नगर परिषद आयुक्त, जिला कलक्टर को नीमकाथाना प्रेस क्लब के लिए भूखंड/भवन उपलब्ध करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। सचिव मनीष टांक ने ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में निशुल्क प्रेस क्लब के लिए भूखंड/भवन उपलब्ध करवाने के लिए विभाग को निर्देशित कर रखा हैं। नीमकाथाना पत्रकार समिति का पंजीयन हो चुका हैं। इसलिए नीमकाथाना पत्रकार समिति को नीमकाथाना प्रेस क्लब के लिए भूखंड/भवन की आवश्यकता हैं।
ज्ञापन में मांग की हैं कि नगर परिषद कार्यालय के पास बने पुस्तकालय भवन जो कि किसी काम नहीं आ रहा हैं। जिसको प्रेस क्लब के लिए आवंटित किया जाएं या अन्य सरकारी भूमि या भवन उपलब्ध करवाया जाएं जिससे जिले के पत्रकार साथियों को कार्यालय उपलब्ध हो सकें। इस दौरान अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश खरवास, जुगल किशोर, रघुराज सिंह शेखावत सहित पत्रकार साथी मौजूद रहे।