नीमकाथाना: धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत नयाबास पंचायत समिति नीमकाथाना में कल 10ः30 बजे जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा।
जिला परिषद् के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिल ढाका ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में समस्त 17 विभागों के उच्चस्थ अधिकारियों द्वारा संबंधित विभाग की गतिविधि को जनजाति समुदाय के योजना से लाभांवित लोगों के अनुभव सांझा करवाये जाएगें। सभी विभागों के द्वारा अपने विभाग से संबंधित ऑडियों/विडियों सामग्री का प्रदर्शन किया जाएगा।
चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा तथा सभी 17 विभागों से संबधित 25 ईन्टरवेन्शन्स के सेचुरेशन कैंप का आयोजन किया जावेगा। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 15 नवम्बर 2024 को जमुई बिहार से जनजाति गोरव दिवस पर सार्वजनिक समारोह के माध्यम से दिये जाने वाले अभिभाषण का सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा।